नासिक : Water Shortage In Maharashtra: महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री में देरी होने के चलते प्रदेश में पानी की किल्लत बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को पीने के पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बारिश देरी से आने की वजह से महाराष्ट्र के नासिक में पीने के पानी को लेकर कुछ ज्यादा ही दिक्कत हो रही है। हालत ऐसे हो गए हैं कि नलों के पानी सूख जानें की वजह से चोलमुख गांव में महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर गहरे कुओं में उतारकर पानी लाना पड़ता है।
Water Shortage In Maharashtra: गहरे कुओं में उतर कर महिलाओं को पानी भरना पड़ रहा है। वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला एक गहरे कुओं में उतरी है। जिस कुओं से लोग पीने का पानी भर रहे हैं।
देखें वीडियो:
#WATCH | Nashik, Maharashtra: People of Cholmukh village forced to fetch water by entering a deep well amid the scorching heat due to acute water shortage. pic.twitter.com/RkwH0iYYdq
— ANI (@ANI) June 16, 2024
#WATCH | A villager of Cholamukh says, ” We don’t have water in our village, women daily enter the well…we put our lives in danger everyday and fetch water” pic.twitter.com/f5odGvU3mf
— ANI (@ANI) June 16, 2024
Water Shortage In Maharashtra: बताना चाहेंगे नासिक के चोलमुख गांव में बारिश देर से आने पर हर साल कुछ इसी तरह से पानी की किल्लत बढ़ जाती है। जिससे हर साल इन महिलाओं को कुछ इसी तरह से गहरें कुओं में उतर कर पीने के पानी पाने पर मजबूर होना पड़ता है।