Women Reservation Bill: स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी पर जुबानी हमला, महिला आरक्षण बिल को लेकर बोल दी ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 04:41 PM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 04:46 PM IST

Women Reservation Bill: नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल को लेकर लोकसभा जोरदार बहस जारी है। इस महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोनिया गांधी पर जमकर बरसी उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनका विशेष रूप से धन्यवाद करती हूं।

यह भी पढ़ेंः Today News Special Parliament Session Live Updates: स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी पर जुबानी हमला, सदन की कार्यवाही के बीच सोनिया को बोल ये बड़ी बात 

Women Reservation Bill: सदन के अंदर अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में सोनिया गांधी का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोगों ने कहा कि ये हमारा बिल है। इसको लेकर चिट्ठी भी लिखी गई पर क्या हुआ ? सोनिया गांधी देश की सम्मानित नेता हैं। उन्होंने इस सदन में अपनी बात रखी है। मैं इस सोनिया गांधी के इस वक्तव्य पर उनका विशेष रूप से धन्यवाद करती हूं।

 

यह भी पढ़ेंः Stock Market Crash: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों तक टूटा-निफ्टी 200 अंक गिकर 19,900 के करीब पहुंचा 

Women Reservation Bill: ईरानी ने आगे कहा कि यह हमारे प्रस्ताव में साफ़ तौर पर लिखा है कि अधिनियम लागू होने के दिन से महिलाओं को 15 साल आऱक्षण मिलने की गारंटी है, लेकिन कांग्रेस वाले बिल में था कि महिलाओं को दस साल तक किसी जगह पर मेहनत करनी पड़ेगी और 10 साल मेहनत करने के बाद 15वें साल में हम उनका अधिकार छीन लेगेंइसे बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का धन्यवाद करती हूं।

>>खबर को Share और Forward भी करें<<<<<

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 , अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>> ->>>

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें