ईटानगर, 14 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राजधानी क्षेत्र की महिला पुलिस कर्मियों को मासिक धर्म के दौरान विशेष अवकाश दिया जाएगा। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक (राजधानी) रोहित राजबीर सिंह की ओर से बुधवार को जारी कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि महिला पुलिस कर्मियों को अब प्रत्येक माह मासिक धर्म के पहले या दूसरे दिन एक दिन का विशेष अवकाश मिलेगा।
ज्ञापन में कहा गया , ‘‘ यह पहल एक सहायक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के ईटानगर राजधानी क्षेत्र की पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यह पहल महिला कर्मियों की विशिष्ट स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करती है और इससे उनका मनोबल और कार्य दक्षता आदि बढ़ेगी।’’
नियम एवं शर्तों में यह प्रावधान है कि विशेष अवकाश को सभी प्रयोजनों के लिए ‘ऑन ड्यूटी’ माना जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय और संबंधित पुलिस थानों पर एक महिला अधिकारी इन छुट्टियों का विस्तृत रिकार्ड रखेगी।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा