मेघालय में अब महिला फैक्ट्री कर्मचारियों को मुफ्त मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन

मेघालय में अब महिला फैक्ट्री कर्मचारियों को मुफ्त मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन

मेघालय में अब महिला फैक्ट्री कर्मचारियों को मुफ्त मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 8, 2020 7:13 am IST

शिलांग, आठ सितम्बर (भाषा) मेघालय मंत्रिमंडल के चार दशक पुराने कारखानों के नियमों में संशोधन को मंजूरी देने के बाद राज्य में महिला फैक्ट्री कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर मुफ्त सैनिटरी नैपकिन दिए जाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 40 साल पुराने सेवा नियमों में संशोधन के बाद अब कारखानों के सभी श्रमिकों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) प्रदान करना भी अनिवार्य बना दिया गया है।

जेम्स पी. के. संगमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की बैठक में विचार-विमर्श के बाद मेघालय फैक्ट्री कानून, 1980 के 25 और 78 (सी) नियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने राज्य सरकार को फैक्ट्री एक्ट, 1948 के तहत महिला कामगारों को सैनिटरी नैपकिन और सभी को पीपीपी प्रदान करने के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद यह संशोधन किया गया।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में