दिल्ली में महिला का शव मिला, गोली मारकर हत्या की आशंका
दिल्ली में महिला का शव मिला, गोली मारकर हत्या की आशंका
नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के शाहदरा में जीटीबी एंक्लेव इलाके में एक महिला का शव मिला जिस पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात पीसीआर कॉल मिली कि एक महिला को गोली मार दी गई है और वह अचेत अवस्था में पड़ी है।
सूचना मिलते ही जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला मृत अवस्था में पाई गई।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महिला के शरीर पर दो गोलियों के निशान मिले।
अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला की उम्र लगभग 20 वर्ष प्रतीत होती है। उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।”
घटनास्थल को घेरकर टीम को बुलाया गया और फॉरेंसिक जांच कराई गई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



