कोलकाता में सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का शव मिला
कोलकाता में सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का शव मिला
कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) शहर के पास स्थित न्यू टाउन इलाके में शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों के अंदर से एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।
न्यू टाउन के लोहार पुल क्षेत्र के लोगों ने सुबह के समय महिला का शव देख पुलिस को सूचित किया।
मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
विधाननगर शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों ने ही शव को वहां फेंका होगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम से मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी और यह भी पता चल सकेगा कि हत्या से पहले कहीं उसके साथ दुष्कर्म तो नहीं किया गया।’’
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



