महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला

महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 02:57 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 02:57 PM IST

गुवाहाटी, 21 जनवरी (भाषा) गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही 75 वर्षीय महिला में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इस मौसम में असम में वायरस से संक्रमण का दूसरा मामला है।

उन्होंने कहा कि मरीज को ‘पृथक-वास’ में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है।

हालांकि, राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला को कुछ दिन पहले हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और नियमित जांच के दौरान एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई।’’

राज्य में 10 महीने के बच्चे में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई थी जो इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला था।

लखीमपुर के रहने वाले इस बच्चे का इस महीने की शुरुआत में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एएमसीएच) में इलाज किया गया था।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कई श्वसन वायरस में से एक है जो सभी उम्र के लोगों में संक्रमण का कारण बन सकता है, खासकर सर्दियों और शुरुआती वसंत के महीनों में।

वायरस से संक्रमित मरीजों में आम तौर पर हल्के लक्षण होते हैं और अधिकतर रोगी अपने आप ठीक हो जाते हैं क्योंकि निश्चित अवधि के बाद वायरस खुद ही कमजोर पड़ जाता है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा