नई दिल्ली । सोशल मीडिया मे महिला कि पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। जिसे देखने के बाद हर किसी कि आंखे खुली कि खुली रह गई। वीडियो में शख्स ने क्रूरता कि सारी हदें पार कर दी। वायरल सीसीटीवी वीडियों में एक महिला को उसका पति सड़क में गिरा – गिराकर पीट रहा हैं।
Read more : ‘मै थकी हुई हूं’ इतना सुनते ही पति का ठनका माथा, आधी रात पत्नी के साथ की ये घिनौनी हरकत
बताया जा रहा हैं कि मामला गाजियाबाद के कवि नगर थाने के एनक्लेव का हैं। इसी इलाके में गुजर बसर करने वाली आरोही मिश्रा को उसका पति सौरव मिश्रा बेहरमी से पीट रहा हैं। महिला जब भागने का प्रयास करती हैं तो उसका पति उसे सड़क में घसीट- घसीटकर मा रहा हैं। उस महिला का कसूर था कि उसने अपने शराब पिए हुए पति से यह कह दिया था कि सब्जी ले आना, मैं पूरे दिन काम से थकी हुई हूं।
गाजियाबाद: हैवान बने शराबी पति ने बीच सड़क पर पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कविनगर थाना अंतर्गत क्षेत्र महेंद्र एनक्लेव का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। मामले को लेकर जब पड़ोसी ने शिकायत की तो उससे भी आरोपी ने अभद्रता की। @Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/P4WTWSVmEz
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) August 19, 2022