दिल्ली हवाई अड्डे पर इस महिला की हरकत से मच गई खलबली, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

दिल्ली हवाई अड्डे पर इस महिला की हरकत से मच गई खलबली, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 06:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जर्मनी जा रही महिला को सामान में जिंदा कारतूस ले जाने के आरोप में पकड़ा। अधिकरियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More News: महिला को फोन कर मिलने बुलाता था युवक, मिलने पहुंचा तो 10-12 लोगों ने मिलकर की जमकर खातिरदारी

उन्होंने बताया कि महिला एयर इंडिया की उड़ान से शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट जाने वाली थी लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान की जांच के दौरान उसके बैग में .33एमएम कैलिबर का कारतूस मिलने पर उसे रोक लिया।

Read More News:  दुर्गा स्व-सहायता समूह आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर, कड़कनाथ से मिल रही अच्छी सेहत के साथ आर्थिक उन्नति 

उन्होंने बताया कि विमान में हथियार और गोलाबारूद ले जाने की अनुमति नहीं है और वह कारतूस ले जाने के लिए सरकारी अनुमति पत्र भी पेश नहीं कर सकी। इसलिए उसे विमान से उतार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

Read More News:  टीचर ने 8वीं की छात्रा को थमाया लव लेटर, कहा- मिलने आना, नहीं तो तंत्र मंत्र कर जान से मार दूंगा