शिमला जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से महिला की मौत, 25 घायल

शिमला जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से महिला की मौत, 25 घायल

शिमला जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से महिला की मौत, 25 घायल
Modified Date: April 21, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: April 21, 2025 8:46 pm IST

शिमला, 21 अप्रैल (भाषा) शिमला जिले के डोडरा क्वार क्षेत्र में एक ओवरलोड बोलेरो कैंपर वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृत महिला की पहचान डोडरा गांव निवासी शाना देवी (35) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार को गुसांगू गांव के पास हुई।

 ⁠

उसने बताया कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला तथा शव को खाई से निकाला।

पुलिस ने बताया कि करीब 20 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका डोडरा क्वार के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को संदासू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शिमला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में