आंध्र के राजमुंदरी में महिला और बेटी की हत्या

आंध्र के राजमुंदरी में महिला और बेटी की हत्या

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 12:41 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 12:41 AM IST

राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश), 23 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के राजमुदंरी के बोम्मुरु में रविवार को 37 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजमुंदरी पूर्व के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी विद्या ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों मां-बेटी को राजमुंदरी ग्रामीण क्षेत्र के हुकुमपेट के डी-ब्लॉक में उनके आवास पर खून से लथपथ पाया।

विद्या ने बताया, ‘‘मां की पहचान मोहम्मद सलमा के रूप में हुई है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध के सिलसिले में पी. शिव कुमार की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कुमार (20) मां और बेटी के साथ रह रहा था और माना जा रहा है कि उसका नाबालिग लड़की के साथ संबंध था।

पुलिस ने बताया कि कुमार, सलमा और नाबालिग लड़की पिछले चार दिनों से एक साथ थे, जबकि सलमा का भाई भी रविवार रात एक बजे तक उनके साथ था।

हालांकि, जब सलमा का भाई मीट की दुकान से काम से लौटा, तो उसने उन्हें मृत पाया और तुरंत पुलिस को बुलाया। हत्या में रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन