महिला माकपा नेता ने साइबर उत्पीड़न का आरोप लगाया

महिला माकपा नेता ने साइबर उत्पीड़न का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 01:12 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 01:12 PM IST

कोल्लम (केरल), 12 दिसंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की एक महिला नेता ने आरोप लगाया है कि पार्टी के कोल्लम जिला सम्मेलन के दौरान ‘बीयर’ की बोतल जैसी दिखने वाली एक बोतल से पानी पीने का दृश्य सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उन्हें साइबर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में माकपा राज्य समिति की सदस्य चिंता जेरोम ने कहा कि जब कोई व्यक्ति करुंगली जल (एक हर्बल पेयजल) की बोतल को ‘बीयर’ समझ सकता है, तो आप सोचिए उसकी मानसिक स्थिति क्या होगी।

उन्होंने बताया कि माकपा के सम्मेलन में ‘हरित प्रोटोकॉल’ का अनुपालन किया जाता है, जो हरित राजनीति की दिशा में एक उदाहरण पेश करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तहत प्लास्टिक की बोतल के स्थान पर करुंगली पेयजल से भरी पुन: इस्तेमाल योग्य बोतलें रखी गईं, जिन्हें सम्मेलन हॉल में बांटा गया।’’

केरल राज्य युवा आयोग की पूर्व अध्यक्ष जेरोम ने बृहस्पतिवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि जब वह बोतल से पानी पी रही थीं, तो वहां मौजूद टीवी कैमरा क्रू ने इसका वीडियो बना लिया जिससे वह असहज हो गईं और बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।

उन्होंने ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा, ‘‘वामपंथी आलोचकों द्वारा सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को इस तरह प्रसारित किया जा रहा है जैसे कि यह ‘बीयर’ की बोतल हो। ये इस बात का प्रमाण है कि किस तरह झूठ को फैलाया जाता है।’’

जेरोम ने आरोप लगाया कि वामपंथी विरोधी झूठ का प्रचार करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें जल्द से जल्द अपनी मानसिक स्थिति की जांच के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

भाषा सुरभि शोभना

शोभना