जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम सुरजपोल थाना क्षेत्र की है।
पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित के अनुसार भावना यादव (28) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने यह कदम परिवारिक कलह के चलते उठाया है।
उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह 80 प्रतिशत तक झुलस चुकी है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा कुंज खारी
खारी