दमन, 21 जनवरी (भाषा) दमन जिले में इमारत की चौथी मंजिल से अपने दो बच्चों को फेंकने के बाद आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना नानी दमन इलाके के दलवाड़ा निवासी महिला और उसके पति के बीच घरेलू विवाद के बाद हुई।
दमन पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात मोटी दमन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक सूचना मिली थी जिसमें बताया गया था कि दो बच्चे एक इमारत की चौथी मंजिल से गिर गए हैं। पुलिस ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि आरोपी सीमा यादव ने अपने पति से झगड़ा करने के बाद अपने तीन साल से कम उम्र के दो बेटों को अपने फ्लैट की बालकनी से फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘‘महिला ने बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसके पति ने उसे रोक लिया।’’
पुलिस ने यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
भाषा आशीष माधव
माधव