नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके निधन से देश ने एक महान अर्थशास्त्री खो दिया है, जिन्होंने देश की आर्थिक प्रगति को गति दी।
वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को आदिवासी समाज की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के लिए भी याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी समाज के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय को दूर करने के लिए सिंह ने 2006 में वन अधिकार अधिनियम को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’
सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज के ‘‘शोषण’’ पर भी कई बार चिंता व्यक्त की थी।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश