Will there be a third wave of corona? All eyes on the figures coming 10 days after Diwali

कोरोना की तीसरी लहर आएगी? दिवाली के 10 दिनों बाद आने वाले आंकड़ों पर सबकी नजर

Will there be a third wave of corona? All eyes on the figures coming 10 days after Diwali

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: November 7, 2021 10:16 am IST

Possibility of third wave of corona? रायपुर, छत्तीसगढ़। देश भर में क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी? तीसरी लहर की आशंका अब दिवाली के बाद आने वाले 10 दिनों बाद के कोरोना के आंकड़ों से साफ हो जाएगा।

पढ़ें- 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग नहीं जा सकेंगे हज, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी की गाइड लाइन 

आंकड़े नहीं बढ़े तो तीसरी लहर की आशंका भी खत्म हो सकती है।

पढ़ें- बीच बचाव करना पड़ोसी महिला को पड़ा भारी, अस्पताल में हुई मौत

दिवाली के दौरान बाज़ारों में भीड़, कई बड़े आयोजन हुए, ऐसे में मामले बढ़ने की आशंका तेज है।

पढ़ें- T20 World Cup : दक्षिण अफ्रीका जीतकर भी बाहर, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में 

दिवाली के पहले कोरोना के मामलों में तेजी और छुट्टी के दौरान गिनती के मामले सामने आए थे।

पढ़ें- राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दो भाइयों को मारा चाकू

ठीक दिवाली के 15 दिन पहले भी ग्राफ में इजाफा दिखा था। अब आने वाले दस दिनों के बाद आंकड़ों पर नजर रहेगी। इन्हीं आंकड़ों पर तीसरी लहर भी निर्भर करेगा।

 
Flowers