पुणे: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन के ख़त्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए है। (Will Team India lose the second test as well?) इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत पर 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के हाथ से यह मैच भी छूटता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी भी दो दिनों का खेल बाकी है और बल्लेबाजों के के लिए पुणे का सख्त पिच कब्रगाह साबित हो रहा है। ऐसे में क्या भारत 400 से ज्यादा के संभावित लक्ष्य का पीछा या फिर उसका बचाव कर पायेगा? यह बड़ा सवाल है।
इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी में निराश किया और अपनी पारी में न्यूजीलैंड के 298 रनों के मुकाबले महज 156 रन पर ऑल आउट हो गई। पिछले मैच के हीरो रहे सरफराज खान इस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और महज 11 रन बनाकर सेंटनर का शिकार बने। (Will Team India lose the second test as well?) न्यूजीलैंड की तरफ से सेंटनर ने शानदार प्रदर्शन किया और अकेले ही छह बल्लेबाजों को पैविलियन भेजा।
New Zealand extend their lead to over 300 in Pune 👊#WTC25 | #INDvNZ 📝: https://t.co/JOcmCnisVQ pic.twitter.com/nTBnFR3FkU
— ICC (@ICC) October 25, 2024