बेंगलुरु के लिए दूसरे हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात करूंगा : मंत्री एमबी पाटिल

बेंगलुरु के लिए दूसरे हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात करूंगा : मंत्री एमबी पाटिल

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 09:30 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 09:30 PM IST

बेंगलुरु, 19 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के बुनियादी ढांचा मंत्री एमबी पाटिल ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से मंजूरी मिलने के बाद बेंगलुरु के लिए दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी।

हालांकि, उन्होंने दूसरे हवाईअड्डे के लिए चुने गए स्थान का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

पाटिल ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘अगले दो-तीन दिन में हमारी मुख्यमंत्री के साथ बैठक होगी, जिसमें हम उन्हें स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। हम उनके सामने सारे तथ्य रखेंगे।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके बाद उक्त प्रस्ताव को भारत सरकार की मंजूरी के लिए भेजेगी।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, दूसरे हवाईअड्डे के लिए पांच स्थानों की पहचान की गई है, लेकिन तुमकुरु में इसकी स्थापना की मांग सबसे ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि डोब्बेस्पेट, बिदादी और हारोहल्ली भी संभावित स्थान हैं, जहां यह हवाईअड्डा बनाया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार दूसरे हवाई अड्डे के निर्माण की योजना बना रही है, क्योंकि बेंगलुरु के देवनहल्ली में स्थित हवाईअड्डा यात्रियों की संख्या बहुत अधिक हो गई है।

भाषा पारुल रंजन

रंजन