‘ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा’, CM उद्धव ठाकरे ने ऐसे क्यों कहा..जानें

'ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा', CM उद्धव ठाकरे ने ऐसे क्यों कहा..जानें

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मुंबई। CM Uddav Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में ज़ुबानी जंग जारी है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) ने बीजेपी को इशारों ही इशारों में कहा है कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे बोलने वालों को करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने बीजेपी के किसी भी नेता का नाम लिए बिना कहा कि वो इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।

ये भी पढ़ें: हर-हर महादेव… सावन का आज दूसरा सोमवार, इन उपायों से दूर होंगी सभी समस्याएं, देखें वीडियो

CM Uddav Thackeray : मुंबई में बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अपनी तीन- पार्टियों वाली महाविकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को ‘ट्रिपल सीट’ सरकार बताया। हिंदी फिल्म ‘दबंग’ के एक डायलॉग को याद करते हुए कि ‘थप्पड़ से डर नहीं लगता ‘ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।’

ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी आज लॉन्च करेंगे डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन e-RUPI, बिना कार्ड, बैंक, ऐप के कर सकेंगे पेमेंट

दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो मध्य मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा, हालांकि, बाद में उन्होंने टिप्पणी को वापस ले लिया और खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी बात को संदर्भ से बाहर प्रस्तुत किया था।

ये भी पढ़ें: 7th pay commission : DA, बकाया एरियर्स सहित अन्य मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन, काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

कैसे रखे सावन का व्रत.. इन महिला-पुरुषों के लिए है माना गया है वर्जित.. लाभ की जगह हो सकता है नुकसान.. जानिए