Will Seema Haider's husband come to India from Pakistan?

Seema Haider Update : पाकिस्तान से भारत आएगा सीमा हैदर का पति? वीडियो जारी कर लगाई इस चीज की गुहार, रो-रोकर सुनाया अपना दुखड़ा

Will Seema Haider's husband come to India from Pakistan?: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है।

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 07:55 PM IST, Published Date : September 22, 2023/7:55 pm IST

Will Seema Haider’s husband come to India from Pakistan? : नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सीमा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं जिसमें वह नाचते या फिर हिंदू धर्म के त्योहारों को मनाते हुईं नजर आती है। सीमा हैदर जब नेपाल के रास्ते भारत आई तब उन पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए गए थे। यहां तक की पाकिस्तान में सीमा के पति और बहन के वीडियो भी सामने आए। लेकिन इसी बीच सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

बता दें कि सीमा के पाकिस्तानी पति का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह रोकर अपने बच्चों से मिलने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने वीडिया के माध्यम से कहा कि मैं बच्चों के बगैर एक पल भी नहीं रह सकता है। मुझे तीन महीनें से नींद नहीं आ रही है। मेरे बच्चे बीमार हैं मुझे बहुत तकलीफ हो रही है। अगर सीमा बच्चों को लेकर वहां गई है तो कम से कम ध्यान रखे।’ सीमा के पति ने आगे कहा कि खुद बच्चे वापस कर दे तो बेहतर रहेगा। ये कहीं भी जाए मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा।’

read more : Trigrahi Yog 2023: इन 3 राशियों के जातकों की बल्ले- बल्ले, जल्द ही चमकने वाली है किस्मत, व्यापार और बिजनेस में होगा इजाफा 

बता दें कि गुलाम हैदर ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में इससे पहले कहा था कि वह अपने बच्चों के लिए भारत जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों को के लिए जल्द ही भारत आएगें। कुछ वीजा का काम फंसा हुआ है लेकिन जल्द ही वो वीजा प्राप्त कर लेंगे और भारत जाकर अपने बच्चों को ले आएंगे।’ ‘सीमा हैदर जैसी औरतें किसी की सगी नहीं’ गुलाम हैदर के इस बयान से एक बार फिर से वो चर्चित हो गए हैं।

 

गौरतलब है कि इसी साल 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची। करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया था। सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp