अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा करेंगे: एनसीएससी के नए अध्यक्ष

अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा करेंगे: एनसीएससी के नए अध्यक्ष

अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा करेंगे: एनसीएससी के नए अध्यक्ष
Modified Date: March 12, 2024 / 12:17 am IST
Published Date: March 12, 2024 12:17 am IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष के तौर पर किशोर मकवाणा ने सोमवार को कार्यभार संभाला और कहा कि वह न केवल समुदाय के हितों और अधिकारों की रक्षा करेंगे बल्कि उनके साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को रोकने के लिए सक्रिय भी रहेंगे।

एनसीएससी के सदस्य के तौर पर लव कुश कुमार ने भी अपना पदभार ग्रहण किया।

कार्यभार संभालने के बाद मकवाणा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह अनुसूचित जाति समुदाय के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीएससी अनुसूचित जातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रक्रिया में योगदान देगा।

 ⁠

मकवाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के संयुक्त प्रवक्ता थे।

भाषा नोमान अमित

अमित


लेखक के बारे में