सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने पर कराना होगा पैन और आधार कार्ड आधारित KYC? जानिए क्या है पूरा माजरा

सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने पर कराना होगा पैन और आधार कार्ड आधारित KYC? जानिए क्या है पूरा माजरा

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुरः आज के युग में सोशल मीडिया जैसे लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है। हर आदमी आज कल सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ा हुआ है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अब सोने की खरीदी पर आपको केवाईसी करवानी होगी।

Read More: छत्तीसगढ़ के किसानों को रोका गया हरियाणा बॉर्डर पर, किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे दिल्ली

दरअसल कुछ मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि किसी भी रकम की सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदनी है तो पैन और आधार कार्ड आधारित केवाईसी कराना जरूरी होगा। लेकिन भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो ने इन दावों को खारिज कर दिया है।

Read More: साहूकार ने किया अपमानित तो किसान की पत्नी ने खाया जहर, कर्ज चुकाने के बाद भी नहीं दे रहा था जेवर

पीआईबी ने मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा है कि यह दावा भ्रामक है। अधिसूचना के अनुसार केवल 10 लाख से ऊपर की रकम की ज्वेलरी पर ही केवाईसी कराना जरूरी है।

Read More: बुमराह और सिराज पर कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी की गयी, BCCI ने दर्ज की शिकायत