‘आप’ सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र लाएंगे: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

‘आप’ सरकार के कार्यकाल पर श्वेत पत्र लाएंगे: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शासन कर चुकी आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व सरकार के कार्यकाल पर एक ‘‘श्वेत पत्र’’ पेश करेगी।

गुप्ता ने विधानसभा सत्र के दौरान दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान यह बात कही।

आठवीं दिल्ली विधानसभा का पहला बजट सत्र शुरू हो चुका है। इससे पहले गुप्ता ने दिन में कैग रिपोर्ट पेश की, जिसमें डीटीसी के वित्तीय और परिचालन के संबंध में चर्चा किए जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण जल्द ही पेश किया जाएगा क्योंकि विभिन्न विभागों में ऑडिट अब भी जारी है।

वित्त विभाग भी संभाल रहीं मुख्यमंत्री गुप्ता दिल्ली में मंगलवार को 26 साल से अधिक समय बाद भाजपा सरकार का विधानसभा में बजट पेश करेंगी।

पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार सुबह पारंपरिक ‘‘खीर’’ समारोह के साथ शुरू हुआ।

भाषा प्रीति संतोष

संतोष