Ajit Pawar Will be disqualified?

क्या अयोग्य ठहराए जाएंगे अजित पवार? 9 बागियों के खिलाफ शरद पवार ने लिया बड़ा एक्शन

Ajit Pawar Will be disqualified? : एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया है कि अजित पवार और उनके साथ शपथ लेने वाले एनसीपी नेताओं

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2023 / 08:27 AM IST, Published Date : July 3, 2023/8:27 am IST

मुंबई : Ajit Pawar Will be disqualified? : महाराष्ट्र में रविवार को बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला। यहां NCP नेता अजित पवार सभी को हैरान करते हुए NCP का साथ छोड़कर शिंदे सरकार में शामिल हो गए। इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में नै शुरुआत की। वहीं उनके इस कदम के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये बगावत है और कहा कि वे दिखा देंगे कि एनसीपी किसकी है। इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बताया है कि अजित पवार और उनके साथ शपथ लेने वाले एनसीपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें : Kolkata-Bangkok highway: अब बाइक और कार से भी जा सकेंगे थाईलैंड, 3 देश के सहयोग से हो रहा है हाइवे का निर्माण, देखें पूरा रुट..

सदस्यों ने पार्टी की नीति के खिलाफ जाकर ली शपथ

Ajit Pawar Will be disqualified? : पाटिल ने कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नौ सदस्यों ने राजभवन जाकर पार्टी की नीति के खिलाफ शपथ ली है। ये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को अंधेरे में रखकर की गई कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री पद की शपथ लेने वाले 9 एनसीपी नेताओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता याचिका भेजी गई है।

यह भी पढ़ें : सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जनता को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना 

याचिका में 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Ajit Pawar Will be disqualified? : पाटिल ने कहा, हमने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उन्हें मेल भी किया है। केवल 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बाकी विधायक हमारे संपर्क में हैं। जब वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे तो हमारे साथ वापस आएंगे।

एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने कहा, हम चाहते हैं कि अयोग्यता याचिका पर जल्द सुनवाई कर हमारा पक्ष समझना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस संबंध में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। हमने सभी कानूनी कदम उठाए हैं। जब उन्होंने शपथ ली, तब ही वे अयोग्य हो गए।

यह भी पढ़ें : आज से बदल जाएगा आपका भाग्य, हो जाएंगे मालामाल, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता  

अजित पवार ने उठाया चौंकाने वाला कदम

Ajit Pawar Will be disqualified? : 2 जुलाई महाराष्ट्र की राजनीति के लिए चौंकाने वाई तारीख बनकर सामने आई। NCP नेता अजित पवार ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई। पहले खबर आई कि ये बैठक महाराष्ट्र में एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के दोनों कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। लेकिन पूरा घटनाक्रम ही कुछ देर में बदल गया जब अजित पवार बैठक से निकलकर सीधे राजभवन पहुंच गए और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेकर शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार के अलावा एनसीपी के 8 और विधायकों ने भी शपथ ली।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, अजित पवार ने राज्यपाल को लिखे पत्र में एनसीपी के 40 से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा किया है। वहीं, डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें