मध्यप्रदेश के मैहर जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत |

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 07:05 PM IST
Published Date: November 29, 2024 7:05 pm IST

मैहर, 29 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शुक्रवार को बिजली के हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई।

इस संबंध में एक वन अधिकारी ने बताया कि मृत हाथी बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य से चार किलोमीटर दूर मुकुंदपुर रेंज में मिला, जहां हाल ही में दस जंगली हाथियों की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी।

मैहर के वन उपमंडल अधिकारी यशपाल मेहरा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हाथी ने माचवाटोला गांव में बिजली के तार के नीचे अपनी सूंड उठाई थी जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि इस बात की संभावना है कि हाथी अभयारण्य से भटककर इस क्षेत्र में आ गया होगा।

उन्होंने बताया कि हाथी तीन हाथियों के झुंड का हिस्सा था और घटना के बाद अन्य दो हाथी पास के जंगल में लौट गए।

मेहरा ने कहा, ‘‘हम इलाके की निगरानी कर रहे थे और हाथियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद उनका पीछा कर रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तड़के लगभग 3.30 बजे हाथी को विद्युत करंट लगा। हमें सुबह 6.30 बजे इसकी सूचना मिली।’’

मेहरा ने बताया कि पन्ना बाघ अभयारण्य से पशु चिकित्सकों की एक टीम शव परीक्षण के लिए मौके पर पहुंची है।

भाषा सं दिमो नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)