कोटा। Wife Left Her Husband: आप सब ने उत्तर प्रदेश के SDM ज्योति मौर्या केस के बारे में तो सुना ही होगा। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कोटा से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पर नौकरी मिलने के बाद उसे ठुकराने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की डमी कैंडिडेट के वजह से नौकरी लगी है और इस नौकरी के लगते ही उसने उसे छोड़ दिया। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद रेलवे ने महिला को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित पति ने भी थाने में पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, पीड़ित पति मनीष मीणा का आरोप है कि, उसने 15 लाख रुपये खर्च करके पति को पढ़ाया है। इसी कारण से उसकी जमीन भी दाव पर लग गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने ग्रुप डी की भर्ती साल 2018 में निकाली थी, जिसमें उसकी पत्नी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें उसने अपने ही एक रिश्तेदार के जरिए डमी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठा दिया। इसके बाद सीधा ट्रेनिंग के लिए ही सपना अप्रैल 2023 में हरियाणा के सिरसा गई। जिसके बाद पत्नी को बीकानेर में जॉइनिंग दी गई और तभी से वह अलग रहने लगी।
Wife Left Her Husband: वहीं सपना ने मनीष से कहा कि वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है। इस बात से परेशान ने पत्नी की शिकायत डीआरएम, भीमगंजमंडी, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस से करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सपना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे ने उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पति की मांग है कि, पत्नी सपना पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और रेलवे को उसे बर्खास्त करना चाहिए। इस मामले में उसे सजा भी होनी चाहिए।