SDM Jyoti Maurya Like Case: अब झारखंड से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, नर्स बनते ही आशिक की बाहों में पहुंची पत्नी

अब झारखंड से सामने आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, नर्स बनते ही आशिक की बाहों में पहुंची पत्नी! SDM Jyoti Maurya Like Case

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 09:57 AM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 09:57 AM IST

गोड्डा: SDM Jyoti Maurya Like Case उत्तर प्रदेश की ​चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य की बेवफाई के किस्से हाल ही में बेहद चर्चा में था। मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी बेहद बवाल कटा। हालांकि बाद में ज्योति मौर्य के पति आलोक ने अपना केस वापस ले लिया था, जिसके बाद मामला शांत हो गया। लेकिन इस मामले के बाद ऐसे ही कई मामले सामने आए। ऐसा ही एक मामला इन दिनों झारखंड के गोड्डा से सामने आया है, जहां नर्स बनने के बाद पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ फरार हो गई। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Shivraj Cabinet Decision: दैनिक मानदेय और भत्ते की दरों में हुई वृद्धि, इन लोगों को मिलेगा फायदा 

SDM Jyoti Maurya Like Case मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिया ने नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना के अपने प्रेमी दिलखुश के साथ शादी कर ली है। शादी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेवफाई से आहत पति टिंकू मांझी ने नगर थाना में प्रेमी दिलखुश कुमार और उसके पिता धर्मेंद्र राउत उर्फ गुड्डू और उसकी पत्नी पर नगर थाना में बुधवार को मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Shivraj Cabinet Faisle: शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक में लिया गया अहम फैसला, कोटवारों को दी जाएगी 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता…

प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना के कठौन के रहने वाले टिंकू मांझी ने कहा है कि दिलखुश कुमार ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। इसमें उसका पिता धर्मेंद्र राउत भी शामिल है। टिंकू ने कहा कि उनकी पत्नी प्रिया कुमारी एएनएम हॉस्टल से 17 सितंबर 2023 को अवकाश लेकर घर जाने के बहाने से निकली लेकिन गायब हो गई।

Read More: Khandwa Crime News: ओंकारेश्वर में उज्जैन जैसी घटना, 9 साल की आदिवासी बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म 

पति टिंकू मांझी ने कहा है कि उनकी पत्नी प्रिया कुमारी का एएनएम प्रशिक्षण शकुंतला नर्सिंग कॉलेज नहर चौक से ले रही थी। जिसमें अबतक वे लगभग ढाई लाख रुपया खर्च कर चुके है। प्रिया के खाते में भी लगभग 70000 रुपये भेजे हैं। करीब सवा लाख के गहने भी खरीद कर दिए हैं। टिंकू मांझी ने प्राथमिकी में कहा है कि दिलखुश राउत के पिता धर्मेंद्र राउत व मां सरिता देवी से भी बात करने पर दोनों ने उन्हें धमकी दी। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अब वो तुम्हारी पत्नी नहीं रही। वहीं, दिलखुश भी फोन करके धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि अगर थाना पुलिस करोगे, तो जान से मार देंगे।

Read More: Shivraj Cabinet Faisle: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने किए 1 नया जिला और 5 नई तहसील बनाने का ऐलान, पूरी की जनता की डिमांड

टिंकू मांझी के ससुर ने भी थाना में आवेदन दिया तो दिलखुश के पिता ने पंचायत करने की बात कह कर आवेदन रूकवा दिया था। पंचायत नहीं होने पर बुधवार को आवेदन देकर दिलखुश राउत उसके पिता धर्मेन्द्र राउत व धर्मेन्द्र की पत्नी पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए टिंकू ने अपनी पत्नी की बरामदगी की मांग की है। नगर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp