Wife Rashmi entered the fray to save CM Thackeray chair

सीएम ठाकरे की कुर्सी बचाने पत्नी रश्मि उतरीं मैदान में, बा​गी विधायकों की पत्नियों को फोन कर कह रही ये बात

बागियों की पत्नियां रश्मि ठाकरे को फोन कर अपने पतियों को वापस बुलाने को कह रही हैं: पूर्व महापौर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: June 26, 2022 9:33 pm IST

मुंबई: Wife Rashmi entered the fray पूर्व महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने रविवार को कहा कि कई बागी विधायकों की पत्नियां अपने पतियों को वापस महाराष्ट्र बुलाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को फोन कर रही हैं।

Read More: आम जनता को लीज पर दिया जाएगा सरकारी कर्मचारियों के लिए बने फ्लैट, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Wife Rashmi entered the fray इन विधायकों ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी है और वे असम के गुवाहाटी के एक आलीशान होटल में रह रहे हैं।

Read More: सीएम उद्धव ठाकरे के पास अब सिर्फ एक विधायक का समर्थन, मंत्री आदित्य ठाकरे हैं पिता के समर्थन में

पेडनेकर ने दावा किया, “रश्मि ठाकरे के पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक संबंध हैं। मुझे पक्के तौर पर नहीं पता कि वह (विधायकों की) पत्नियों से अपने पतियों को वापस बुलाने के लिए कह रही हैं या नहीं।”

Read More: शिवसेना का दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वालों को समर्थन, लेकिन हमें जान की परवाह नहीं: एकनाथ शिंदे

पेडनेकर ने कहा, “ लेकिन मैं यह जानती हूं कि कई बागी विधायकों की पत्नियों ने रश्मि बहन से बात की है कि उनके पतियों को वापस लाया जाए। उनके सबके साथ संबंध राजनीति से परे हैं।”

Read More: प्रदेश में कोरोना वायरस के 6,493 नए मामले मिले, पांच लोगों की मौत