Wife insisted on having sex without condom
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला को HIV होने के बाद अपने पति को भी HIV से संक्रमित करने की कोशिश की। बता दें कि युवक ने जब पहली बार सेक्स किया तो पत्नी ने कंडोम इस्तेमाल करने से मना कर दिया। जब पति को शक हुआ तो पत्नी के बारे में शादी से पहले की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सच सामने आते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोप है कि HIV संक्रमित पत्नी चाहती थी कि उससे पति को एड्स हो जाएगा तो वो बदनाम नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार युवती के HIV से संक्रमित होने के कारण पहले भी उसकी सगाई टूट गई थी। इसी वर्ष जुलाई महीने में युवती और उसके परिवार ने उसके संक्रमित होने की बात छुपाकर जोधपुर के ही एक युवक से उसकी शादी करवा दी। 9 जुलाई को शादी के बाद पत्नी के साथ संबंध बनाने के दौरान पत्नी ने यह जानते हुए भी कि बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाने से युवक भी संक्रमित हो सकता है उसे प्रोटेक्शन लेने से मना किया और उसके साथ संबंध बनाए। आगे भी ऐसा ही होता रहा लेकिन किसी बात पर पति को उस पर शक हुआ तो उसने पत्नी के मोबाइल की जांच की जिसमें उसके पुराने प्रेमी के नंबर मिले, जिस पर संपर्क करने के बाद युवक को सारे मामले का पता चला।
मामले का खुलासा होने के बाद सबसे पहले पति ने अपनी जांच करवाई जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन डॉक्टर ने कहा कि एचआईवी संक्रमित होने के बारे में 3 महीने से 6 महीने बाद ही पता चल पाएगा। इसके बाद पति ने अपनी चालाक पत्नी का सच सबके सामने लाने के पत्नी से खून की जांच करवाने के लिए कहा, जिसे पत्नी ने सिरे से मना कर दिया। बार-बार कोशिश करने के बाद 31 अगस्त को किसी तरह खून की जांच होने पर पत्नी का एचआईवी पॉजीटिव होना सामने आने के बाद पत्नी अपने ससुराल से जेवर और अन्य सामान लेकर पीहर चली गई।
पति का आरोप है कि पुलिस ने भी पूरे मामले की सच्चाई बताने के बावजूद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके चलते उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। इसके बाद न्यायालय ने माता का थान थाना पुलिस को युवक की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देते हुए मामले की स्पष्ट जांच करने के लिए कहा है।