नई दिल्ली : Murder Case In Noida : नोएडा के सेक्टर 40 में फ्लैट के अंदर हुई 55 साल के सुपरवाइजर शशी वर्मा के मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस केस में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। सामने आया है कि अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था।
यह भी पढ़ें : PM Modi In CG: पीएम मोदी का बैक टू बैक छत्तीसगढ़ दौरा, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Murder Case In Noida : थाना सेक्टर 39 पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज वारदात के आरोप में भरत चौहान, उसकी पत्नी सीमा और राजा तिवारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, भरत चौहान की पत्नी सीमा देवी के शशि वर्मा से अवैध संबंध थे। भरत चौहान ने दोनों के संबंध के बारे में जानकारी हो गई थी, जिसके बाद शशि ने सीमा ने मिलना बंद कर दिया था। इस बीच भरत चौहान कहीं गया. इसके बाद सीमा और मृतक शशि दुबारा मिलने लगे। वापस लौटने के बाद भरत को सीमा और शशि की एक रिकॉडिंग मिली थी।
Murder Case In Noida : शशि वर्मा से बात करने के लिए भरत अपने दोस्त राज तिवारी और पत्नी सीमा के साथ सेक्टर 40 पहुंचा। बातों ही बातों में भरत और शशि के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान कहासुनी मे शशि ने सीमा देवी को थप्पड़ मार दिया था। इस बात पर भरत ने पत्नी सीमा और दोस्त के साथ मिलर शशि पर चाकू से हमला कर दिया था। उसकी गर्दन रेत दी थी और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में थे।
Murder Case In Noida : डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शशि शर्मा नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर था। वह सेक्टर-40 में मौजूद फ्लैट में अकेले रह रहा था। शशि के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।