Woman Death Video: पति की रिटायरमेंट पार्टी में हुई पत्नी की मौत, कुर्सी पर बैठे-बैठे चले गई जान, देखें हैरान करने वाला वीडियो

Woman Death Video: पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल, यह घटना उस समय

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 08:18 PM IST

कोटा : Woman Death Video: राजस्थान के कोटा जिले से दिल को झकझोर के रख देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि सभी के होश उड़ गए। दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब देवेंद्र संदल, जो कि कोटा में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, अपने रिटायरमेंट के अवसर पर परिवार और दोस्तों के लिए एक पार्टी दी थी। उसी समय उसकी पत्नी के साथ यह दुखद हादसा हुआ और उनकी पत्नी का निधन हो गया। हालांकि देवेंद्र संदल की मौत दिल का दौरा पड़ने से मौत की मौत की वजह बताई जा रही है।

बैठे-बैठे पत्नी की थम गई सांसे

Woman Death Video:  देवेंद्र संदल की पत्नी पार्टी के दौरान अपने पति को रिटायरमेंट की माला पहनाने के बाद कुर्सी पर आराम से बैठी हुई थीं, लेकिन अचानक वह बेहोश हो गईं और तुरंत सभी लोग घबराकर उनकी मदद के लिए दौड़े। पारिवारिक सदस्य और उपस्थित लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. क्योंकि खुशियां मातम में फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें : GST On Popcorn: क्या वाकई सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाना पड़ेगा भारी?.. क्या है GST के नए रूल्स और क्यों मचा है बवाल?.. यहां मिलेगा हर जवाब

पति ने पत्नी की लिए लिया था वीआरएस

Woman Death Video:  बता दें कि, देवेंद्र संदल ने अपने परिवार के लिए वीआरएस (वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लिया था, ताकि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकें। पत्नी के साथ बिताए गए इस खास पल को देवेंद्र कभी नहीं भूल पाएंगे। जहां एक ओर वह रिटायरमेंट के इस खुशी के मौके पर पत्नी को अपने साथ देखना चाहते थे, वहीं यह पल उनकी जिंदगी का सबसे दुखद क्षण बन गया।

हमेशा के लिए दूर हो गई पत्नी

Woman Death Video:  पत्नी को इस ख़ुशी के पल में खोने वाले देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को ऑफिस में उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनकी पत्नी दीपिका भी उनके साथ थीं। विदाई समारोह चल ही रहा था, लेकिन एक झटके में उनकी सांसे थम गई और उनकी पत्नी दीपिका उनसे हमेशा के लिए दूर हो गई।

यहां देखें भावुक करने वाले वीडियो :- 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp