नई दिल्ली: Wife Caught with Boyfriend in OYO सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष के बीच लड़ाई होते देखा जा सकता है। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि युवक ने अपनी पत्नी को ओयो में किसी और के साथ पकड़ लिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि ये वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है और ना ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।
Wife Caught with Boyfriend in OYO सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती बेड पर बैठकर कुछ खा रही है और इसी बीच कमरे में एक युवक की एंट्री होती है। युवक कमरे में घुसते ही पूछने लगता है कि किसके साथ आई है? वहीं, कमरे में रखे जेंट्स के जूतों को देखकर पूछने लगता है कि कौन हैं अंदर? इतना सुनते ही युवती कहने लगती है कि आवाज नीचे।
इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ओयो होटल का है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये कहां का है।
पत्नी को OYO में गैर मर्द के साथ पकड़ा !!
आजकल ऐसा प्रचलन, पति-पत्नी के रिश्ते में संदेह पैदा कर रहा है !!
“जूते किसके हैं? अंडरवियर किसके हैं? किसके साथ आई हो?”
पति बार-बार सवाल पूछे जा रहा है, और पत्नी डांटे जा रही है !!
ये पुराना वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर किया जा रहा… pic.twitter.com/0aZCxbsqgJ— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) December 14, 2024
वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष के बीच लड़ाई होती है। वीडियो में पुरुष महिला से पूछता है कि वह ओयो होटल में किसी और के साथ क्यों आई है, और कमरे में रखे पुरुष के जूते देखकर उसकी प्रतिक्रिया होती है।
इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ओयो होटल का है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो वास्तव में ओयो होटल से है या नहीं।
यह वीडियो पुराना है, और इसके वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। IBC24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है और किसी की छवि खराब करने का इरादा नहीं रखता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जहां कुछ लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे केवल एक अफवाह मान रहे हैं।
वर्तमान में इस वीडियो की कोई अन्य प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, और इसे केवल सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।