widow disabled pension Increase in Uttarakhand Government 

पेंशन वालों की बल्ले-बल्ले… इस राज्य की सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की रकम बढ़ाई

पेंशन पाने वाले लोगों के लिए गु़ड न्यूज है।  करीब सवा 7 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: April 23, 2022 7:05 pm IST

पेंशन पाने वाले लोगों के लिए गु़ड न्यूज है।  राज्य सरकार ने करीब सवा 7 लाख पेंशनरों को दूसरी बार खुशखबरी दी है। उत्तराखंड सरकार ने पेंशन में फिर बढ़ोतरी की है। इससे पहले अप्रैल के पहले सप्ताह में पेंशन की रकम को 200 रुपए बढ़ाकर 1400 रुपये किया गया था। अब सरकार ने  फिर से 100 रुपये का इजाफा कर 1500 रुपये कर दिया है।

read more: PL Punia से खास बातचीत | मोर्चा प्रकोष्ठ, संगठन को एक्टिव करना है,सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी

प्रमुख सचिव एल फैनई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। अब हर तीन माहिने में लाभार्थियों के खाते में समाज कल्याण विभाग द्वारा 4500 रुपये की पेंशन भेजी जाएगी। पहले पेंशनधारकों के खाते में 1400 रुपये मासिक के हिसाब से 3 महीने की 4200 रुपये पेंशन भेजी जा रही थी।

read more: Big Breaking: कांग्रेस में प्रशांत किशोर की भूमिका को लेकर ऐलान, सोनिया ने असहमतियों को किया दरकिनार

शासन से मिले निर्देश में समाज कल्याण विभाग ने 7.23 लाख पेंशनर्स को 1 अप्रैल से उनके खाते में पहली तिमाही की 4500 रुपये की रकम जारी करने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में 2014 में अंतिम बार पेंशन की रकम बढ़ाई गई थी। वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रकम हर महीने 1200 रुपये की गई थी।

 

 

 
Flowers