Why was Swati Maliwal assaulted in CM residence? | swati maliwal relationship with arvind kejriwal | Swati Maliwal Latest News: मालीवाल पर घिरे केजरीवाल.. मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब, अखिलेश अलापते रहे पुराना राग, देखें Video

Swati Maliwal Latest News: मालीवाल पर घिरे केजरीवाल.. मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब, अखिलेश अलापते रहे पुराना राग, देखें Video

आज अरविन्द केजरीवाल ने लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव जे साथ एक साझा प्रेस कानफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने भाजपा पर अपने अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की सरकार को रेवन्ना मामले से लेकर मणिपुर, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की।

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2024 / 11:29 AM IST
,
Published Date: May 16, 2024 11:29 am IST

लखनऊ: पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद ने सीएम हाउस में खुद के साथ मारपीट किये जाने की सूचना पुलिस को दी थी। दो अलग-अलग कॉल पर उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया हैं। उन्होंने बताया था कि उनके साथ मारपीट खुद सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने किया था। (Why was Swati Maliwal assaulted in CM residence?) हालाँकि इसके बाद मालीवाल ने फिर कोई शिकायत पुलिस से नहीं की और फिलहाल यह पूरा मामला रफा-दफा होता दिखाई पड़ रहा हैं। लेकिन दूसरी तरफ इस पूरे वाकये ने मानों चुनावी मौसम में भाजपा को सियासी संजीवनी दे दी हो। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम केजरीवाल बैकफुट पर हैं। शराब नीति घोटाले के बाद अब उनपर ही सीधे आरोप लग रहे हैं कि मारपीट की घटना उनके जानकारी में हुई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री निवास में कोई अधिकारी पार्टी की किसी बड़ी महिला नेता और सांसद से मारपीट कैसे कर सकता हैं? ऐसे में मीडिया भी लगातार उनसे सवाल कर रही हैं।

Tamil Nadu Road Accident: लॉरी से टकराई अनियंत्रित बस, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल

swati maliwal relationship with arvind kejriwal

आज अरविन्द केजरीवाल ने लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव जे साथ एक साझा प्रेस कानफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने भाजपा पर अपने अंदाज में निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की सरकार को रेवन्ना मामले से लेकर मणिपुर, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश की लेकिन जब मीडिया ने अरविन्द केजरीवील से स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल किया तो वह इस सवाल से बचते नजर आये। उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। (Why was Swati Maliwal assaulted in CM residence?) उलटे अखिलेश यादव ही उनकी जगह पर बोलते दिखे। ऐसे में फिर से यह सवाल उठता हैं कि आखिर इस मामले में सीएम केजरीवाल ने चुप्पी क्यों साध ली हैं? उनके आवास पर हुए इस घटनाक्रम पर वह आखिर मीडिया से बात क्यों नहीं कर रहे हैं बावजूद इसके कि संजय सिंह ने भी प्रेसवार्ता कर पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। तो क्या सीएम अपने पीए को बचाने की कोशिश में हैं या फिर कुछ और? बहरहाल देखें यह वीडियो

स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरीवाल से रिश्ता,
स्वाति मालीवाल पिता,
स्वाति मालीवाल बच्चा,
स्वाति मालीवाल बेटा,
स्वाति मालीवाल उम्र,
स्वाति मालीवाल संपर्क नंबर,
स्वाति मालीवाल इंस्टाग्राम,
स्वाति मालीवाल कार्यालय का पता,
अरविंद केजरीवाल यूपीएससी रैंक सूची,
अरविंद अरविंद की बेटी,
अरविंद केजरीवाल योग्यता आईएएस,
अरविंद केजरीवाल पुरस्कार,
अरविंद केजरीवाल समाचार,
अरविंद केजरीवाल उम्र,
अरविंद केजरीवाल संपर्क नंबर व्यक्तिगत,
अरविंद केजरीवाल फोटो गैलरी,
swati maliwal relationship with arvind kejriwal,
swati maliwal father,
swati maliwal child,
swati maliwal son,
swati maliwal age,
swati maliwal contact number,
swati maliwal instagram,
swati maliwal office address,
arvind kejriwal upsc rank list,
अरविंद केजरीवाल की बेटी,
arvind kejriwal qualification ias,
arvind kejriwal awards,
arvind kejriwal news,
arvind kejriwal age,
arvind kejriwal contact number personal,
arvind kejriwal photo gallery,

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें