रसोई गैस इतनी महंगी क्यों? कांग्रेस नेता ने फ्लाइट में ही रास्ता रोककर स्मृति ईरानी से पूछे कई सवाल

कांग्रेस नेता ने फ्लाइट में ही स्मृति ईरानी से पूछे कई सवाल! Why LPG is so expensive? congress leader ask to Union Minister Smriti Irani

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 08:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली: Why LPG is so expensive?  ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डीसूजा ने इंडिगो की दिल्ली-गुवाहाटी उड़ान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से आमना-सामना होने पर रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन पर सवालों की बौछार कर दी। हालांकि, मंत्री ने उनके इस व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई। विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि इस घटना की अभी जांच की जा रही है।

Read More: नक्सलियों की कायराना करतूत, सहायक आरक्षक को बीच बाजार में उतारा मौत के घाट  

Why LPG is so expensive?  डीसूजा ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह महिला और बाल विकास मंत्री से रसोई गैस और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बारे में सवाल करते देखी जा सकती हैं। विमान में पहली पंक्ति में बैठीं मंत्री, डीसूजा को यह कहते सुनी जा सकती हैं कि वह रास्ता नहीं रोकें ताकि उनके पीछे मौजूद लोग विमान से उतर सकें।

Read More: DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, केकेआर को 44 रनों से दी पटखनी, कुलदीप ने पलटा मैच 

ईरानी को टर्मिनल की ओर एयरोब्रिज पर जाते हुए कांग्रेस नेता को यह कहते सुना गया कि भारत में 80 करोड़ लोगों को पिछले 27 महीनों से मुफ्त अनाज मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा होगा कि मुझे नहीं घेरा जाए।’’ इस पर डीसूजा ने कहा कि किसी को घेरा नहीं जा रहा है। कांग्रेस नेता ने फिर ईरानी से कहा कि वह एक मंत्री हैं जिस पर ईरानी ने जवाब दिया,‘‘मैं जवाब दे रही हूं मैम, और मुफ्त कोविड-19 टीके के बारे में बोलने लगीं।’’ वीडियो के कुछ हिस्से सुनाई नहीं दे रहे हैं।

Read More: IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला 

इंडिगो प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम उड़ान 6ई262 दिल्ली-गुवाहाटी पर 10 अप्रैल 2022 के इस विषय से अवगत हैं और अभी इसकी जांच की जा रही है। हम यह पुष्टि करना चाहेंगे कि इसमें इंडिगो का कोई कर्मचारी शामिल नहीं था। ’’ उल्लेखनीय है कि एयरलाइन ने हास्य कलाकार कुनाल कामरा के इंडिगो की उड़ान से यात्रा करने पर छह महीने के लिए पाबंदी लगा दी थी।

Read More: घर में चल रही थी शादी की तैयारी, अचानक आई दूल्हे की मौत की खबर, परिवार में पसरा मातम