Why is Champai Soren rebelling against Hemant Soren? : रांचीं: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चम्पई सोरेन ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। बहुत सम्भव हैं कि वह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़ किसी और पार्टी का दामन थाम ले। इस बारें में आज उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है जिसमे उन्होंने खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का जिक्र किया हैं।
दरअसल चाचा चम्पई सोरेन ने अपने भतीजे हेमंत सोरेन पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।”
उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को बिक्री में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद
Why is Champai Soren rebelling against Hemant Soren? ट्वीट अपर उन्होंने खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार का जिक्र करते हुए लिखा ‘“जब सत्ता मिली, तब बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू जैसे वीरों को नमन कर राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया था। झारखंड का बच्चा- बच्चा जनता है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने कभी भी, किसी के साथ ना गलत किया, ना होने दिया। इसी बीच, हूल दिवस के अगले दिन, मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है। इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था। पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते।”
एक बात और, यह मेरा निजी संघर्ष है इसलिए इसमें पार्टी के किसी सदस्य को शामिल करने अथवा संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते।
लेकिन, हालात ऐसे बना दिए…
— Champai Soren (@ChampaiSoren) August 18, 2024