Rahul Gandhi Parliament Speech: अयोध्या ने आखिर क्यों BJP को दिया हार का मैसेज? संसद में राहुल गांधी ने बताई एक-एक वजह

Rahul Gandhi Parliament Speech: अयोध्या ने आखिर क्यों BJP को दिया हार का मैसेज? संसद में राहुल गांधी ने बताई एक-एक वजह

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 04:11 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 04:11 PM IST

Rahul Gandhi Parliament Speech: नई दिल्ली। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। इस दौरान राहुल गांधी में बीजेपी को अयोध्या में मिली करारी हार का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

Read more: Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी ने शिवजी की अभय मुद्रा को बताया कांग्रेस पार्टी का प्रतीक, जानें क्या है इसका धार्मिक अर्थ?

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए 2 बार सर्वे करवाया। सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया कि अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी। इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी गए और वहां बचकर निकले।

Read more: Rahul Gandhi showed the picture of Lord Shiva : सदन में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, लोकसभा स्पीकर ने दी समझाइस, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ‘अभी तो और हैं तस्वीरें’ 

राहुल गांधी ने कहा कि जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, उन सारों को तोड़कर गिरा दिया गया। उन लोगों को सड़क पर ला दिया गया। अयोध्या के उद्घाटन में अडानी थे, अंबानी थे, मगर अयोध्या का कोई नहीं था। ये कारण था अयोध्या में भाजपा की हार का। अयोध्या की जनता ने उनके दिल में नरेंद्र मोदी ने भय भर दिया। उनकी जमीन ले ली। उनके घर गिरा दिए। फिर अयोध्या के गरीब लोगों, किसानों, मजदूरों को मंदिर के बाहर तक नहीं जाने दिया। इसीलिए अयोध्या की जनता ने सही मैसेज भेजा।

Read more: Mahtari Vandana Yojana 5th Installment : महतारी वंदन योजना की पांचवी किस्त जारी, इस तरह फटाफट चेक करें अपना एकाउंट

राहुल गांधी ने आगे कहा, कि मोदी जी, आप लिखकर ले लीजिए.. इस बार INDIA गठबंधन आपको गुजरात में हराने जा रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि किसी भी छोटे और मझोले उद्योग वालों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी क्यों की गई? वो कहेंगे अरबपतियों की मदद के लिए की गई। गुजरात में मैं गया टेक्सटाइल ऑनर से मेरी बात हुई, उनसे पूछा नोटबंदी क्यों हुई जीएसटी क्यों हुई साफ बोला कि अरबपतियों की मदद करने के लिए जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं। सीधी सीधी सी बात है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp