Rahul Gandhi Parliament Speech: नई दिल्ली। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। इस दौरान राहुल गांधी में बीजेपी को अयोध्या में मिली करारी हार का जिक्र कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए 2 बार सर्वे करवाया। सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया कि अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी। इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी गए और वहां बचकर निकले।
नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से चुनाव लड़ने के लिए 2 बार सर्वे करवाया।
सर्वे करने वालों ने साफ कह दिया – अयोध्या से चुनाव मत लड़िएगा, अयोध्या की जनता हरा देगी।
इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी गए और वहां बचकर निकले।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/kMT6QhMkAG
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
राहुल गांधी ने कहा कि जो भी छोटे-छोटे दुकानदार थे, उन सारों को तोड़कर गिरा दिया गया। उन लोगों को सड़क पर ला दिया गया। अयोध्या के उद्घाटन में अडानी थे, अंबानी थे, मगर अयोध्या का कोई नहीं था। ये कारण था अयोध्या में भाजपा की हार का। अयोध्या की जनता ने उनके दिल में नरेंद्र मोदी ने भय भर दिया। उनकी जमीन ले ली। उनके घर गिरा दिए। फिर अयोध्या के गरीब लोगों, किसानों, मजदूरों को मंदिर के बाहर तक नहीं जाने दिया। इसीलिए अयोध्या की जनता ने सही मैसेज भेजा।
राहुल गांधी ने आगे कहा, कि मोदी जी, आप लिखकर ले लीजिए.. इस बार INDIA गठबंधन आपको गुजरात में हराने जा रहा है। राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि किसी भी छोटे और मझोले उद्योग वालों से पूछ लीजिए कि नोटबंदी क्यों की गई? वो कहेंगे अरबपतियों की मदद के लिए की गई। गुजरात में मैं गया टेक्सटाइल ऑनर से मेरी बात हुई, उनसे पूछा नोटबंदी क्यों हुई जीएसटी क्यों हुई साफ बोला कि अरबपतियों की मदद करने के लिए जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं। सीधी सीधी सी बात है।
मोदी जी, आप लिखकर ले लीजिए..
इस बार INDIA गठबंधन आपको गुजरात में हराने जा रहा है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/wmulukyjAd
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
Follow us on your favorite platform: