पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर मजबूती से लड़ेंगे और 225 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कुछ लोग एनडीए में फूट डालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश कभी सफल नहीं होगी। एनडीए के सभी पांचों घटक दल एकजुट हैं और एक साथ चुनाव लड़ेंगे। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में लौटेंगे।”
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के मुद्दे पर चिराग पासवान ने चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मैं लाठीचार्ज के सख्त खिलाफ हूं। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनना चाहिए और उनकी उचित मांगों को पूरा करने के प्रयास किए जाने चाहिए। छात्रों पर लाठी चलाना बिल्कुल गलत है। बातचीत का रास्ता हमेशा खुला रहना चाहिए।”
गौरतलब है कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने पहले पानी की बौछार की, फिर लाठीचार्ज किया, जिससे कई छात्र घायल हो गए थे। चिराग ने इसे अनुचित करार देते हुए छात्रों के प्रति सहानुभूति जताई और उनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी दल एनडीए में फूट डालने का सपना देख रहे हैं, लेकिन एनडीए की एकता को तोड़ पाना उनके लिए असंभव है। (Who will be the next Chief Minister of Bihar?) उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता एनडीए पर भरोसा करती है और आगामी चुनाव में जनता का यह विश्वास और मजबूत होगा।
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है, और चिराग पासवान का यह बयान एनडीए की एकजुटता और ताकत को दर्शाने वाला है। अब देखना यह होगा कि क्या एनडीए वाकई चिराग के दावे के अनुसार 225 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करती है।.
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “… NDA किसी भी प्रकार से टूटे या फिर हमारा कोई घटक दल टूटकर विपक्षी गठबंधन की तरफ जाए, ये नहीं होने वाला है। एक बात तय है कि आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव बिहार के पांचों घटक दल एक साथ लड़ेंगे। NDA की एक मजबूत सरकार बिहार… pic.twitter.com/tr9mGUtUgF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2025
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
12 mins agoCM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
27 mins ago