चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से यहां का सियासी पारा अपने चरम पर हैं। नेताओं के दलबदल का दौर जारी हैं और नेता अपनी-अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहे है। (Who will be the new Chief Minister of Haryana?) सियासी दलों ने हरियाणा में चुनावी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं। इसी बीच कांग्रेस के नेता दीपक बाबरिया ने बड़ा दावा किया हैं।
कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “हमें जीत का पूरा भरोसा है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे। कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होगी। हमें उम्मीद है कि मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया जाएगा लेकिन जो कमी रह गई उसका आकलन जरूर किया जाएगा”
कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज दीपक बाबरिया ने कहा कि इस चुनाव में सांसदों को टिकट नहीं दी जाएगी। इसकी वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार रहे सिरसा एमपी कुमारी सैलजा और राज्यसभा एमपी रणदीप सुरजेवाला को झटका लगा है। (Who will be the new Chief Minister of Haryana?) इंचार्ज बाबरिया ने ये भी कहा कि ये स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा है। आखिरी निर्णय आलाकमान करेगा।
मीडिया से हुई बातचीत में उन्हीने साफ़ किया कि चुनाव हारे नेताओं को टिकट नहीं दी जाएगी। इसमें वे नेता शामिल हैं, जो दो या उससे ज्यादा बार से चुनाव हार चुके हैं। उनकी दावेदारी को स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में खारिज किया जाएगा। इसके अलावा जो चेहरे दागी हैं, जिन पर गंभीर मुकदमें दर्ज हैं या कोई गंभीर आरोप लगे हैं, उन्हें भी टिकट नहीं दी जाएगी। वहीं जमानत जब्त कराने वाले नेताओं पर भी कांग्रेस दांव नहीं लगाएगी।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “हमें जीत का पूरा भरोसा है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे। कई सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होगी… हमें उम्मीद है कि मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया जाएगा लेकिन जो कमी रह गई उसका आकलन जरूर किया जाएगा…” pic.twitter.com/nzzmhYKO9u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2024