Who will be the new Chief Election Commissioner of India || Image- The Tribune
Who will be the new Chief Election Commissioner of India?: नई दिल्ली: 17 फरवरी को होने वाली चयन समिति की बैठक में नए चुनाव आयुक्त के चयन पर फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके कारण नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाल ही में केंद्रीय कानून मंत्री की अगुवाई में एक खोज समिति का गठन किया गया था, जो उम्मीदवारों का चयन कर रही है।
राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त का पद 2022 में मिला था। उनके नेतृत्व में चुनाव आयोग ने 2024 में लोकसभा चुनाव सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए। इनमें जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड और हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव शामिल हैं।
Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स
Who will be the new Chief Election Commissioner of India?: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए मुख्य चुनाव आयुक्त के पद के लिए ज्ञानेश कुमार का नाम सबसे आगे है। चयन समिति पांच उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देगी, जिनमें से एक का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि समिति ने 480 से ज्यादा उम्मीदवारों में से पांच नामों का चयन किया है, जिनमें ज्ञानेश कुमार प्रमुख हैं।