Who is asad ahmad

अचूक निशाना और कई क्षेत्र में महारत हासिल, चाचा से ट्रेनिंग लेकर ऐसे रखा क्राइम की दुनिया में कदम, जानें कौन है ‘असद अहमद’

Who is asad ahmad अतीक के बेटे असद की कहानी, स्कूल में गुंडागर्दी, चाचा अशरफ का चहेता, भाइयों के जेल जाने के बाद संभाली थी गैंग

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2023 / 02:10 PM IST
,
Published Date: April 13, 2023 2:09 pm IST

Who is asad ahmad: देश भर में चर्चित उम्श पाल हत्याकांड में आज बड़ी कार्रवाई हुई है। एसटीएफ ने एनकाउंटर में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को एंकाउंटर में मार गिराया। इतना ही नहीं मुठभेड़ में साथी आरोपी गुलाम अहमद को भी पुलिस ने मार गिराया। जिसके बाद ये खबर सुन अतीक के हैसले टूट और कोर्ट में ये खबर सुनते ही वह चक्कर खाकर गिर गया। अतीक अहमद के लिए ये खबर असहनीय थी। लेकिन कौन था असद अहमद और कैसे उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा इसके बारे में आज हम आपको विस्तार में बताएंगे। उमेश पाल केस में असद द्वारा गोली चलाए जाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर था।

स्कूल में ही शुरू कर दी थी गुंडागर्दी

Who is asad ahmad: असद अहमद अतीक का तीसरे नंबर का बेटा था जो लखनऊ से पूरी गैंग ऑपरेट करता था। असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी। अतीक के बेटे असद ने स्कूल से ही गुंडागर्दी शुरू कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक के पांचों बेटे प्रयागराज के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ते थे। कुछ साल पहले स्कूल में एक प्रतियोगिता हारने पर उसने न सिर्फ जीतने वाले सहपाठियों बल्कि बीच बचाव करने वाले अध्यापकों को भी पीट दिया था। अतीक के अन्य बेटे भी कम नहीं थे। कॉलेज में क्रिसमस मेले पर जब वे चलते थे तो पीछे सौ डेढ़ सौ लड़कों का हुजूम चलता था। किसी भी स्टाल पर मुफ्त में खा लेना। किसी भी झूले पर एक डेढ़ घंटे के लिए कब्जा कर लेना आम बात थी।

हारने पर बौखला उड़े थे असद

Who is asad ahmad: असद मारपीट करने में काफी कुख्यात था। उससे बड़ी उम्र के लड़के आपस के विवाद उसके सामने लेकर जाते तो वह मामलों को सुलझाता था। बड़ी-बड़ी महंगी गाड़ियों से असद स्कूल पहुंचता तो उसे लड़के घेर लेते। कुछ साल पहले स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर रस्साकशी प्रतियोगिता में एक टीम को असद लीड कर रहा था। उसकी टीम हार गई। वह हार से इतना बौखला गया कि जीतने वाली टीम के लड़कों को वह पीटने लगा। जब अध्यापकों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने अध्यापकों पर हाथ उठा दिया था। उस दिन स्कूल का मैदान अभिभावकों से भरा था। लोगों में काफी आक्रोश भी था लेकिन, अतीक का नाम सामने आने के बाद सब शांत हो गए थे। यहां तक स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी मामला दबाने की काफी कोशिश की। किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। उस समय सोशल मीडिया पर मामले को दबाने के लिए प्रधानाचार्य को काफी खरी खोटी सुनाई गई थी।

खुलेआम फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल

Who is asad ahmad: असद का एक वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है। ये वीडियो 2017 का बताया जाता है। तब उसने एक शादी समारोह में खुलेआम फायरिंग की थी। उस समय वह नाबालिग था। पीछे से तमाम लोग उसकी सराहना करते हुए चलाओ-चलाओ की आवाज लगा रहे थे।

बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद संभाला गैंग

Who is asad ahmad: साल 2018 में अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर सुर्खियों में आया था। उस समय उमर ने लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण किया था। मोहित जायसवाल का अपहरण करके उमर उसे देवरिया जेल ले गया था, उस समय अतीक अहमद इसी जेल में बंद था। अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं। जांच एजेंसियों ने दोनों भाइयों पर इनाम घोषित किया था। दोनों भाइयों ने जुलाई में पकड़े जाने और एंकाउटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया था। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के सरेंडर करने के बाद असद ने गिरोह की बागडोर संभाल ली थी।

महंगी घड़ियों और फोन का शौकीन था असद

Who is asad ahmad: उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य शूटर असद अहमद मंहगी गाड़ियों और फोन का शौकीन था। वो विदेशी घड़ियां पहनता था और मंहगे फोन इस्तेमाल करता था। कुछ रिपोर्ट ये भी दावा करती हैं कि छापे के दौरान असद के पास से एक एप्पल आईफोन मिला था। असद ने फोन ट्रैक होने के डर से अपना फोन लखनऊ वाले फ्लैट में ही छोड़ दिया था। असद के पास स्विट्जरलैंड की ब्राडेंड सेंट्रिक्स घड़ी थी। इस घड़ी की कीमत एक लाख से ज्यादा है।

चाचा अशरफ से लेता था ट्रेनिंग

Who is asad ahmad: रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद चाचा अशरफ का सबसे चहेता भतीजा था। अशरफ ने ही उसे गोली चलाना, कार रेसिंग और घुड़सवारी में महारत दिलवाई थी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि क्रेटा कार से एक युवा सदरी पहने हुए तेजी से निकलता है और धड़ाधड़ गोली चलाना शुरू कर देता है। गोली चलाता हुआ शख्स असद ही था।

ये भी पढ़ें- बूथ विस्तारक अभियान 2.O हुआ पूरा, मैदान में तैनात हुए कार्यकर्ता, बड़े पैमाने पर हुई नियुक्तियां

ये भी पढ़ें- महिला डॉक्टर ने किया ऐसा शर्मनाक काम कि युवक को धोना पड़ा जिंदगी से हाथ, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers