जहां-जहां भारवंशी गए है, उस देश के विकास में अपना योगदान दिया है : बागडे

जहां-जहां भारवंशी गए है, उस देश के विकास में अपना योगदान दिया है : बागडे

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 12:48 AM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 12:48 AM IST

जयपुर, 23 सितम्बर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को कहा कि जहां जहां भारतवंशी गए हैं, उस देश के विकास में अपना योगदान दिया है।

बागड़े ने कहा कि भारतवंशियों ने अपनी परंपरागत विशेषताओं को स्थानीय सांस्कृतिक धारा में सम्मिलित करके विदेशी राष्ट्रों को समृद्ध किया है।

राज्यपाल ने सोमवार को राजभवन से कनाडा में आयोजित ‘विदेश में भारतवंशी संस्कृति’ विषयक वेबिनार में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतवंशी जहां जहां बसे हैं, वहां के राष्ट्रीय एवं सामाजिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने राजस्थान के उन लोगों को भी स्मरण किया जिन्होंने विदेशों में जाकर राज्य व देश का नाम रोशन किया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ’गुरूजी’ का स्मरण करते हुए कहा कि वह कहा करते थे, ’यह संपूर्ण विश्व मेरा घर है।’

भाषा कुंज रंजन

रंजन