Highest voting in second phase: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शुक्रवार 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले इस फेज में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव 7 मई को होंगे। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 68% वोटिंग हुई।
बता दें कि त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 79.66% वोटिंग हुई। तो वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54% के करीब मतदान हुआ। वहीं मध्य प्रदेश की 6 सीटों में 58.26% वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ की 3 सीटों में 75.16% वोटिंग हुई। वहीं 2019 के चुनावी में इन सीटों पर 70.05% मतदान हुआ था।
Highest voting in second phase: बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे फेज में 1,198 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें 1097 पुरुष और 100 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार शामिल थे। दूसरे फेज के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी समेत कई कद्दावर नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।