मुंबई: क्रिकेट की दुनिया का भगवान सचिन को कहा जाता है, लेकिन आज की पीड़ी के लिए कोहली को लेकर जिस तरह की दीवानगी है वो जग जाहिर है। अब कोहली के फैंस को इस खबर से झटका लग सकता है, क्योंकि हो सकता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद कोहली भी बाकी दिग्गजों की तरह क्रिकेट से संन्यास ले लें! फिलहाल भारत वर्ल्ड कप को अपने नाम करने की कोशिशों में लगा है। पिछले आंकड़ों को देखते हुए कोहली के सन्यास की खबरें तेज हुई हैं।
भारतीय टीम टी20 का खिताब दूसरी बार जीतने से महज 2 ही कदम दूर रह गई है। टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है अजेय रहते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान है, लेकिन विराट कोहली की फॉर्म की चिंता पूरी टीम को सता रही है। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। वह USA और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे।
विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 6 मैच में केवल 66 रन ही बनाए हैं। विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर 37 रन का है। उनकी स्ट्राइक रेट भी महज 100 की रही है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक वह केवल 2 चौका और 4 छक्का जड़ पाए हैं।
अगला टी20 विश्व कप 2026 में है, और 50 ओवर का संस्करण 2027 में है। कोहली को तेंदुलकर की तुलना में देखा जाए तो वो ज्यादा फिट हैं। साल दर साल उनकी उम्र बढ़ ही रही है, और बढ़ती उम्र के साथ कई परेशानियां भी आती हैं। हो सकता है कि अगले दो सालों में कोहली की हेल्थ में बदलाव आ जाए, जिसकी वजह से वो उस वक्त आज की तरह नहीं खेल पाएं। हालाँकि अपने करियर को लेकर आखिरी फैसला कोहली और बीसीसीआई को ही करना हैं।