LIVE NOW
Today Live News & Updates 17th March 2024: जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो स्वतंत्र हो जाएगा चुनाव आयोग: NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला

Today Live News & Updates 17th March 2024: When INDIA coalition government comes, Election Commission will become independent

  •  
  • Publish Date - March 17, 2024 / 07:36 AM IST,
    Updated On - March 17, 2024 / 08:01 PM IST

Today Live News & Updates 17th March 2024: मुंबई: INDIA गठबंधन की मेगा रैली में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्नियाकुमारी से शुरू हुई थी और कश्मीर में समाप्त हुई। कश्मीर में बर्फ पड़ रही थी, कई लोगों ने बर्फ देखी नहीं थी। यह हमारा भारत है…आपको अपने वोटों की रक्षा करनी है क्योंकि यह मशीन(EVM) चोर है। जब आप अपना वोट डालें, तो कागज़ की जाँच करें…जब INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, तो यह मशीन ख़त्म हो जाएगी और चुनाव आयोग स्वतंत्र हो जाएगा…”

Today Live News & Updates 17th March 2024 : एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से काफी सुर्खियों मे चल रहे एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन होगा। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी मामले में उसको हिरासत में लिया गया है। इससे पहले एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।

रायपुर-  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की PC शुरू हो गई है।

11 लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो चुकी है ,

सभी लोकसभा रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए है ,

बस्तर में प्रथम चरण में 19 अप्रेल को चुनाव होगा ,

8 लोकसभा में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है ,

19 हजार 905 सेवा मतदाता है ,

5 लाख मतदाता फस्ट टाइम वोट डालेंगे ,

मतदाता पंजीयन का काम लगातार जारी रहेगी ,

विधानसभा के बाद 1 लाख 20 हजार मतदाता लोकसभा ने बढ़े है ,

24229 मतदान केंद्र है ,

 

 

 

Today Live News & Updates 17th March 2024 : रायपुर: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की जाएगी। (ECI announces Lok Sabha election 2024 schedule) मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले इस प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंगी। वही इस पत्रकार वार्ता में बड़ी संख्या में प्रेस से जुड़े लोग मौजूद होंगे।

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा निर्णय, छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं का निलंबन किया रद्द

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp