Wheat export ban, IMF appeals to India

गेहूं निर्यात बैन से दुनिया में मचा हाहाकार, भारत से IMF चीफ ने लगाई गुहार, कहा- बैन हटा लीजिए नहीं तो…

Wheat export ban, IMF appeals to India : गेहूं निर्यात बैन से दुनिया में मचा हाहाकार, भारत से IMF चीफ ने लगाई गुहार, कहा- बैन हटा लीजिए.....

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 25, 2022 10:25 am IST

Wheat Export Ban : नई दिल्ली। भारत के गेहूं निर्यात पर बैन लगाने के फैसले से यूरोपीय देशों में हलचल मची हुई है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गेहूं की सप्लाई में कमी और भारत द्वारा निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद यूरोप में खाद्यान्न को हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) मुख्य ने भारत से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द गेहूं के निर्यात बैन पर विचार किया जाए और इसे हटा लिया जाए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

बता दें IMF ने स्विट्डरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के दौरान कहा कि अगर भारत बैन नहीं हटाएगा तो कई अन्य देश भी ऐसा कदम उठाने लगेंगे जिससे खाद्य संकट से निपटना मुश्किल हो जाएगा।

Read More : Gyanvapi Mosque Case : हिन्दू पक्ष को परिसर सौंपने पर आज होगी सुनवाई, इन तीन मांगों को लेकर दी जाएंगी दलीलें

IMF चीफ ने बैन हटाने की लगाई गुहार

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) चीफ (क्रिस्टलीना जॉर्जिवा) ने एक टीवी चैनल के माध्यम से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे पता है कि भारत को 135 करोड़ लोगों का पेट भरना है। इसके साथ ही इस बार भीषण गर्मी और लू की वजह से गेहूं की पैदावार भी कम हुई है। फिर भी मैं विनती करती हूं कि भारत अपने फैसले पर फिर से विचार करे और निर्यात पर लगाए प्रतिबंधों को हटा ले। अगर और भी देश ऐसा करने लगेंगे तो हमारे पास इस समस्या से निपटना मुश्किल हो जाएगा।’

आर्थिक मंडी को लेकर जताई चिंता

Wheat Export Ban : IMF की महानिदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है। इसक साथ ही कहा है कि दुनिया के मंदी की तरफ बढ़ने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं पर सोमवार को कहा कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है लेकिन यह पूरी तरह परिदृश्य से बाहर भी नहीं है।

Read More : जीरम हमले की 9वीं बरसी आज.. दुनिया ने देखी थी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या.. देखें ये रिपोर्ट

मुश्किल होने वाला है ये साल

वैश्विक अर्थव्यवस्था के बारे में आयोजित एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए IMF महानिदेशक ने कहा है कि यह एक ‘मुश्किल साल’ होने वाला है और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से खाद्य उत्पादों की कीमतों का बढ़ना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘जहां तक वैश्विक परिदृश्य का सवाल है तो उसकी स्थिति काफी कुछ दावोस के मौसम जैसी ही है जहां क्षितिज पर अंधेरा छाया हुआ है।’ इसके साथ ही क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने बढ़ती ब्याज दरों, मुद्रास्फीति, डॉलर के मजबूत होने, चीन में सुस्ती, जलवायु संकट और क्रिप्टोकरेंसी की बिगड़ी हुई स्थिति का भी जिक्र किया।

Read More : Coal Crisis : अगले महीने होगी बिजली की तंगी, केंद्र सरकार ने राज्यों को चेताया, कहा- आयात करो नहीं तो…