नई दिल्लीः पीएम मोदी के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 29 दिनों से लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहिंत कई राज्यों के किसानों का जत्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर डटे हुए हैं। वहीं आज बागपत के किसान मजदूर संघ के 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है। किसान संगठन से चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री तोमर ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
Read More: Wonder Woman ने बॉलीवुड के ‘सुपरहीरो कृष’ ऋतिक रोशन को इस बात के लिए कहा शुक्रिया
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये सभी किसान कृषि सुधार कानूनों का समर्थन करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समर्थन पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों में संशोधन के लिए सरकार को दबाव में आने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस भी गंभीरता से नहीं लेती, देश का तो सवाल ही नहीं उठता। आज जब वे राष्ट्रपति को विरोध व्यक्त करने गए तब कांग्रेस से कोई भी नेता किसानों से हस्ताक्षर करवाने नहीं आया और न किसानों ने हस्ताक्षर किए।
Whatever Rahul Gandhi says, even Congress doesn’t take it seriously. Today when he went to register his protest with President with signatures, these farmers told me that no one from Congress came to them to get their signature: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar https://t.co/V5fWXLGOec pic.twitter.com/rpWbA1XwRr
— ANI (@ANI) December 24, 2020
Read More: नगर निगम MIC की बैठक खत्म, प्राइवेटाइजेशन को लेकर सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी
अगर राहुल गांधी इतने चिंतित होते, तो किसानों के लिए कुछ कर सकते थे, जब उनकी सरकार सत्ता में थी। कांग्रेस का चरित्र हमेशा से किसान विरोधी रहा है।
If Rahul Gandhi was so worried, then he could have done something for farmers, when his govt was in power. Congress’ character has always been anti-farmer: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Congress leader Rahul Gandhi meeting President today over Farm Laws https://t.co/v4ZT271Ycz pic.twitter.com/0co7sBvk0D
— ANI (@ANI) December 24, 2020