Anganwadi Worker Salary 2024 Latest Order

Anganwadi Workers Salary 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के मानदेय को लेकर बड़ा फैसला! रक्षाबंधन से पहले आई खुशियों से झोली भर देने वाली खबर

Anganwadi Workers Salary 2024: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के मानदेय को लेकर बड़ा फैसला! रक्षाबंधन से पहले आई खुशियों से झोली भर देने वाली खबर

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 10:14 AM IST
,
Published Date: August 13, 2024 10:14 am IST

देहरादून: Anganwadi Worker Salary 2024 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी हैं जो महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। लेकिन योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले कई राज्यों के कर्मचारी लगातार अपने मानेदय और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां राज्य सरकार के लाभांश को बढ़ाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: 10वीं और 12वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, यहां 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 7 सितंबर तक करें आवेदन 

Anganwadi Worker Salary 2024 मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सामने प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि रेखा आर्या और अन्नपूर्णा देवी के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स​हायिकाओं के हितों को ध्यान में खते हुए प्रस्ताव पेश किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से इस प्रस्ताव का मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश में कार्यरत 37,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को फायदा मिलेगा।

Read More: Today Hindi Live News and Updates 13 August 2024: हड़ताल पर देशभर के डॉक्टर्स, विनेश फोगाट के मेडल को लेकर आज होगा फैसला, जानिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें… 

बता दें कि, वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9300 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा है। इस मानदेय में वृद्धि के बाद, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ाने और अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में समुचित प्रयास का आश्वासन दिया है।

Read More: Contract Employees Regularization Order: सीएम ने किया संविदा-दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण का ऐलान, स्वतंत्रता दिवस से पहले एक साथ मिली उम्र भर की खुशी

वित्त विभाग ने उत्तराखंड के भूस्खलन, वनाग्नि, बाढ़ और अन्य आपदाओं में बचाव कार्यों में लगे प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों के मानदेय में वृद्धि को लेकर भी सहमति दे दी है। वर्तमान में PRD जवानों का दैनिक मानदेय 650 रुपए है, जिसे 50 रुपए की वृद्धि के साथ 700 रुपए प्रतिदिन करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, रिटायरमेंट और कल्याण कोष में वृद्धि, आपातकालीन ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाओं के लिए सहायता राशि में वृद्धि जैसी सुविधाओं में भी सुधार किया गया है।

Read More: ‘सेना की बाप है पुलिस’.. आर्मी जवान को पुलिसकर्मी ने निर्वस्त्र कर पीटा, भड़के मंत्री राज्यवर्धन सिंह, थाने में ही लगा दी क्लास

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers