देहरादून: Anganwadi Worker Salary 2024 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारी हैं जो महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हैं। लेकिन योजनाओं को लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने वाले कई राज्यों के कर्मचारी लगातार अपने मानेदय और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां राज्य सरकार के लाभांश को बढ़ाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
Anganwadi Worker Salary 2024 मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के सामने प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि रेखा आर्या और अन्नपूर्णा देवी के बीच वर्चुअल बैठक हुई थी, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हितों को ध्यान में खते हुए प्रस्ताव पेश किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार की ओर से इस प्रस्ताव का मंजूरी मिल जाती है तो प्रदेश में कार्यरत 37,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को फायदा मिलेगा।
बता दें कि, वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 9300 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा है। इस मानदेय में वृद्धि के बाद, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ाने और अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में भी वृद्धि की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में समुचित प्रयास का आश्वासन दिया है।
वित्त विभाग ने उत्तराखंड के भूस्खलन, वनाग्नि, बाढ़ और अन्य आपदाओं में बचाव कार्यों में लगे प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के जवानों के मानदेय में वृद्धि को लेकर भी सहमति दे दी है। वर्तमान में PRD जवानों का दैनिक मानदेय 650 रुपए है, जिसे 50 रुपए की वृद्धि के साथ 700 रुपए प्रतिदिन करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, रिटायरमेंट और कल्याण कोष में वृद्धि, आपातकालीन ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाओं के लिए सहायता राशि में वृद्धि जैसी सुविधाओं में भी सुधार किया गया है।
असम की खदान में फंसे तीन और खनिकों के शव…
56 mins ago