Railway Station Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain : 99 फीसदी लोगों को नहीं पता इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन का हिन्दी नाम? यहां पढ़े

Railway Station Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain : 99 फीसदी लोगों को नहीं पता इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते हैं रेलवे स्टेशन का हिन्दी नाम? यहां पढ़े

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 03:48 PM IST

Railway Station Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain : भारत में ट्रेन एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य जाने का मुख्य जरिया है, हममें से कई लोगों ने भी कई बार ट्रेनों में सफर किया होगा। इसके लिए आप स्टेशन पर तो जरुर गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? दरअसल, बोलचाल की भाषा में बहुत से ऐसे शब्द हैं जिन्हें हम हिंदी के शब्दों में इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसका असल हिंदी शब्द हमें नहीं पता होता है। यानी अंग्रेजी कुछ इस तरह हमारी भाषा में घुलमिल गई है कि हमें कुछ हिंदी शब्द तो बिल्कुल याद ही नहीं हैं।

Read More: Rashtrapati Bhavan Hall Name Changed: बदले गए राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण हॉलों के नाम, अब ये होगी नई पहचान

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो कई तरह के सवाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इन सवालों का जवाब भी देते हैं। वहीं बीते दिनों किसी ने सवाल किया था कि, रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं ? जैसा कि सभी जानते हैं कि रेलवे स्टेशन ऐसी जगह है, जहां अमीर ही नहीं, गरीब लोग भी जाते हैं और ट्रेन की यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे देश की रीढ़ की हड्डी है। वहीं इस सवाल के जवाब में एक वक्त ने कहा कि, हिन्दी में रेल या ट्रेन का अर्थ होता है “लौह पथ गामिनी” कहा जाता है।

Read More: Khandwa News : इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते CMHO का बाबू गिरफ्तार, इस काम के लिए मांग रहा था पैसे 

Railway Station Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain : वहीं अगर इन शब्दों का अर्थ निकाला जाए तो लौह पथ का मतलब होता है लोहे का रास्ता और गामिनी का मतलब होता है अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली। अब इसका पूरा अर्थ समझें तो एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते पर चलती है। सभी शब्दों को मिलाया जाए तो  “रेलगाड़ी या ट्रेन ” को हिंदी में “लौह पथ गामिनी” कहा गया है। वहीं, रेलवे स्टेशन को हिंदी में ” लौह पथ गामिनी विराम बिंदु” या “लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल” कहा जाता है।” क्योंकि ये यह एक लंबा और कठिन नाम है, इसलिए आमतौर पर इसे रेलगाड़ी पड़ाव स्थल या रेलवे स्टेशन कहा जाता है।”